नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में हुई बारिश से जहां एक ओर नदी नाले उफान पर रहे, वहीं दूसरी ओर कई लोगों के रिहायसी मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बताया जा रहा है, कि बीते दिनों भारी बारिश ने तबाही मचा दी है, कहीं पुल के ऊपर से पानी बहा तो कहीं घर मकान धरासायी हो गये, जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 13 जमुनिया में राम मिलन चौधरी का मकान भारी बारिश के कारण गिर गया। दोनों पैरों से विकलांग राम मिलन ने बताया कि 19 अगस्त की रात को बारिश हो रही थी, तभी कच्ची दीवार गिरी जिसके बाद पूरा मकान गिर गया। राममिलन का कहना है, कि वे और उनकी मां सो रहे थे, तभी मकान गिर गया। गनीमत रही कि वे लोग बच गये। घटना के बाद आसपास के पड़ोसियों ने पीड़ित परिवार को वहां से निकाला। गौरतलब है कि बारिश ने कई गरीबों के घरों को निशाना बनाया है, और वह धरासायी हो गये हैं।