नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में पैराडाइज क्लब उमरिया द्वारा दो वर्षों बाद पुनः इस वर्ष दही हांडी (मटकी फोड़) प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। संस्कृतिक संस्था के प्रमुख ने बताया कि विगत पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण यह प्रतियोगिता नहीं हो सकी परंतु इस वर्ष यह प्रतियोगिता उमरिया नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में दिनांक 26 अगस्त दिन शुक्रवार को समय सायंकाल 6:00 बजे से भव्य रंगारंग धार्मिक आयोजन के साथ उमरिया जिले की गोविंदा टोलियों की उपस्थिति में होने जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी पैराडाइज क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष होने वाला यह धार्मिक आयोजन भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भव्यता के साथ होता रहा है, जो कि कोरोनकाल में 2 वर्ष यह आयोजन नहीं हो सका। इसलिए यह 23 वीं पैराडाइज मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी, जिसमें केवल जिले के ही गोविंदा टोलियां भाग ले सकेंगीं। वहीं विजेता और अन्य टोलियों जो भाग लेंगे उनको कई विशेष पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा, साथ ही पैराडाइज क्लब द्वारा नगर के उदयीमान विद्यार्थियों एवं समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा।