नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह एक दिवसीय प्रवास पर उमरिया आएंगे। जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार डॉ. सिंह गुरुवार 25 अगस्त को रात नर्मदा एक्सप्रेस द्वारा उमरिया से रवाना होकर 26 अगस्त को प्रातः 08:21 बजे उमरिया पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेने के बाद नेताप्रतिपक्ष अपरान्ह 12:00 बजे सड़क मार्ग से कटनी और कटनी से 01.50 बजे ट्रेन द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।