अक्सर विवादों से घिरी रहने वाली TMC सांसद एवं बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने खुद का फोटो शूट कराकर उसे सोशल मीडिया में शेयर किया है. Nusrat Jahan ने Hot Photoshoot कराया है, इसकी वजह से वे ट्रोलर्स के निशाने में आ गई हैं.
हाल ही में उन्होंने भाजपा को कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक बताया था, जिसकी वजह से वे भाजपा के निशाने में आई थी. लेकिन इस बार उन्होंने Hot Photoshoot कराया है और वे ट्रोलर्स के निशाने में आ गई हैं.
जो Photoshoot उनके द्वारा कराया गया है, उन्होंने उसे खुद अपने सोशल अकाउंट में शेयर किया है. इन फोटोज में वे खूबसूरत एवं हॉट नजर आ रही हैं. फोटोज अपलोड होते ही वायरल भी होने लगी और वे ट्रोलर्स के निशाने में आ गईं.
TMC सांसद एवं अभिनेत्री Nusrat Jahan ने वन पीस में फोटोशूट कराया है. इसमें उन्होंने केवल येलो कलर की शार्ट ड्रेस पहन रखी है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने इसका कैप्शन ‘मैं उन चीजों पर काम कर रही हूं, जो लोग मुझसे छीन नहीं सकते’ दिया है.
हांलाकि उनकी फोटोज़ ट्रोल तो हो रही हैं लेकिन उन्हें पसंद भी कई लोगों द्वारा किया जा रहा है. कई लोगों ने उनकी फोटो की तारीफे भी की हैं. कुछ ने उन्हें खूबसूरत तो कुछ ने सेक्सी बताया है.
कई लोग यूजर्स सांसद होने के कारण उन्हें ऐसे छोटे कपड़े ना पहनने और ऐसे भड़काऊ फोटो और पोस्ट्स ना शेयर करने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही अपने इलाके में सांसद होने के नाते काम करने की सलाह दे रहे हैं. कुल मिलाकर इंटरनेट पर एक फोटोशूट ने नुसरत जहां को सुर्खियों में ला दिया है. जिसके कारण वह इन दिनों चर्चा में आ गई है.
खबर इनपुट एजेंसी से