नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। मध्यप्रेदश में नौनिहालों के पोषण आहार मे हुई गड़बड़ी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया द्वारा कल यानी गुरुवार 8 सितम्बर को 11:00 बजे से नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन का आव्हान किया गया है। जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया, कि प्रदेश में भ्रष्टाचारी अब मासूमो का निवाला भी छीन रहे हैं। इसका ताजातरीन प्रमाण पोषण आहार घोटाला है। कांग्रेस का कहना है, कि भाजपा की शह पर सरकार के जिम्मेदारों और दलालों की मिली भगत से कुपोषण से जूझ रहे बच्चों के आहार में 110 करोड़ रुपये का घोटाला कर अपनी जेबें भर ली गई हैं। प्रदेश को शर्मसार करने वाली इस घटना के विरोध मे कल गुरुवार को ग्यारह बजे से कांग्रेसजन धरना देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में यात्रा भी निकाली जायेगी। कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व विधायक अजय सिंह समेत जिला, ब्लॉक, मोर्चा-संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।