नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के चंदिया रेल्वे स्टेशन में यात्री ट्रेनों को लेकर आंदोलन अंततः समाप्त हो गया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति की अगुवाई में हो रहे आंदोलन में आज विशाल जन समुदाय एकत्रित हो गया था, जिसे लेकर अंततः रेल प्रबंधन को हार मानकर यात्री ट्रेनों के स्टापेज का आश्वासन दिया गया। आन्दोलन में अगुवाई करने वाले मिथलेश मिश्रा ने कहा कि रेल प्रबंधन ने आश्वस्त किया है, कि कोरोनकाल के पहले से न रुकने वाली 4 ट्रेन में से 2 ट्रेन का स्टापेज किया जाएगा, जबकि 2 ट्रेन दूसरे जोन की होने के कारण उनसे पत्राचार कर उनके रुकने का प्रस्ताव भेजा गया है।
सुनिए क्षेत्रीय समिति संघर्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे मिथलेश मिश्रा का आन्दोलन समाप्त की घोषणा