रीवा l बिजली विभाग रीवा के मुख्य अभियंता जीपी सिंह के निर्देश के बाद बिजली उपभोक्ताओं के होश उड़ गये हैं। जानकारी अनुसार मुख्य अभियंता ने निर्देश के बाद त्योंथर विद्युत संभाग के कार्यपालन अभियंता पंचराज तिवारी की अगुवाई में त्योंथर, चाकघाट, रायपुर सोनौरी, लालगांव, कटरा, जवा, अंतरैला के घरेलू, गैर घरेलू एवं कृषक के 72 उपभोक्ताओं के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया गया है।
साथ ही 246 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये हैं। साथ ही कार्यवाही के दौरान 2 लाख 72 हजार रुपये की वसूली की गई है। जानकारी अनुसार त्योंथर संभाग अंतर्गत सभी विद्युत केंद्रों को मिलाकर उपभोक्ताओं के बिल का लगभग 20 करोड़ रुपए बकाया हैं। कार्यपालन अभियंता पंचराज तिवारी ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई कि सुविधा और कार्यवाही से बचने के लिए उपभोक्ता तत्काल बकाया बिल जमा करें अन्प्यथा विभाग द्वारा कुर्की, वसूली और डिस्कनेक्शन की कार्यवाही की जाएगी।
खबर इनपुट एजेंसी से