नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बीते दिन पुत्र के अचानक गायब हो जाने से बेहाल माता-पिता ने सिविल लाइन चौकी में 5 वर्षीय पुत्र रितिक के गुम होने की सूचना दी, जहां चौबीस घण्टे के भीतर ही तलाश कर उमरिया पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए मासूम रितिक को उसके माता-पिता को सौंप दिया। बताया गया कि बीते दिन 24 सितंबर को फूल सिंह गौंड निवासी ग्राम खिटहनी खुर्द अपनी पत्नी के साथ चौकी सिविल लाईन आये और बताये कि उनका पुत्र रितिक सिंह उम्र 5 बर्ष आज सुबह खेलते – खेलते कहीं चला गया है, खोजबीन करने के बाद भी मिल नही रहा है। चौकी सिविल लाईन पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर तत्परता से खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान लापता रितिक को लोढ़ा रेल्वे स्टेशन रोड के पास देखा गया, जहाँ पुलिस द्वारा लोढ़ा स्टेशन के समीप से बच्चे को दस्तयाब कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। बच्चे के मिलने के बाद माता-पिता का चेहरा खिल उठा।