नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। आज जिले के पाली नगर पालिका में पार्षदों के लिए मत डाले जा रहे हैं। पाली नगर पालिका के 15 वार्डों के लिए 24 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 24 मतदान केंद्रों को 3 जोनों में बांटा गया है। बता दें कि पाली नगरीय क्षेत्र में युवा, बुजुर्ग और महिला समेत मतदान करने वाले 15833 मतदाता हैं, जो अपने मतों का उपयोग करेंगे। इसमें 8054 पुरुष और 7829 महिलाएं हैं। प्रातः 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सुबह 9:00 बजे 3078 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं आंकड़ों में इजाफा होते हुए 11:00 बजे तक 6301 मतदाता, दोपहर 01:00 बजे तक 9074 मतदाता और दोपहर 03:00 बजे तक 11075 मतदाताओं ने मतदान किया। नगरीय क्षेत्र के पार्षद पद के लिए राजनैतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशी सहित 71 उम्मीदवार चुनावी रण में किस्मत आजमां रहे हैं। जहां दोपहर तीन बजे तक में पाली नगरीय निकाय के लिए 69.73 प्रतिशत मतदान हुआ।