जनता के आशीर्वाद एवं कल्याण के लिए शिव शक्ति यात्रा — शरदेन्दु
सीधी। काग्रेस पार्टी लोगों को गुमराह करने, झूठ बोलने एवं लोगों को बरगलाने का कार्य करने वाली पार्टी है। कांग्रेश लिखीत झूठ बोलती है। घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा होता है।इससे बचें ।
उक्त आशय के विचार भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी एवं पत्नी डॉ प्रवीण तिवारी के तत्वाधान में विधानसभा व्यापी शिव शक्ति जन सेवा यात्रा में शामिल होते हुए विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गौरदह में कहीं। कांग्रेश पर तीखा प्रहार करते हुए प्रदेश के गृह, जेल एवं विधि विधाई कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेश के कहा था कि हर बेरोजगार को चार हजार प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देंगे, पर किसी को नहीं दिया । हर किसान का दो लाख तक का कर्जा माफ करेंगे। किन्तु 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने कोई काम नहीं किया। पदयात्रा में डॉ मिश्रा शामिल होने के पश्चात कहा कि जन यात्रा में मिल रहा अपार जनसमर्थन प्रदेश के महामंत्री और हमारे विधानसभा के साथी शरदेन्दु तिवारी द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम है। डॉ मिश्रा ने चुरहट विधायक की जमकर तारीफ करते हुए उनकी खूब पीठ थपथपाई। गृहमत्री डॉ मिश्रा ने कांग्रेस को एक डूबता जहाज बताया। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश के डेढ़ प्रदेशों में बची है। अगली बार वह भी साफ हो जाएगी । विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले जब मैं आता था तो ट्रांसफर, पोस्टिंग, खसरा, निवास अनेक प्रकार के आवेदनों का पुलिंदा हुआ करता था ।किंतु इस बार आया तो कुछ आवेदन ही मेरे पास आए हैं। जो विकास का परिचायक है। इस प्रकार की यात्राओं से जनता की सामान्य समस्याएं दूर होती हैं। डॉ मिश्रा ने विधायक श्री तिवारी के पिता न्यायमूर्ति माननीय पी पी तिवारी का भी सेवाभाव के लिए जिक्र किया ।
इस दौरान पदयात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान, लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीति पाठक सहित हजारों हजार लोग शामिल हुए। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी ने कहा कि पदयात्रा एवं जन समस्या निवारण जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है। सभी आला अफसर शिविरों में उपस्थित रह कर समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं । इस दौरान जनता की मांग पर गौरदह में पुलिस चौकी स्थापित करने की बात को प्रदेश के गृह मंत्री ने पूरी करने का आश्वासन दिया। विधायक श्री तिवारी ने कहा कि जनता का यह आशीर्वाद 2024 की तस्वीर गढेगा। इस पर गृह राज्य मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि श्री तिवारी के चुरहट विधानसभा की फतेह का परिचायक है। इस दौरान हजारों दर्शकों ने भारत माता की जय, जो उत्तम, वह है नरोत्तम, शरदेंदु भैया जिंदाबाद जैसे गगनचुंबी नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। पदयात्रा एवं विशाल सभा में बच्चे, बूढ़े और जवानों के साथ साथ महिलाएं भी कदम से कदम मिलाकर चल
जिले को ग्रेनाइट पत्थर एवं औद्योगिक हब के रूप में विकसित करेंगे — गृहमंत्री मिश्रा
जिले को ग्रेनाइट व अन्य प्रकार के खनिज संपदा की का सर्वेक्षण कराकर जिले को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करेंगे। मध्य प्रदेश में सीधी जिला प्राकृतिक एवं खनिज संपदा की अनेक संभावनाएं हैं। उक्त आशा के उद्गार भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित स्थानी वैश्णवी गार्डन में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री राजेश पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान, लोकसभा सांसद श्रीमती रीति पाठक, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डा राजेश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, विंध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन सुभाष सिंह सहित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि मैं कोई राजनीतिक भाषण करने नहीं आया हूं। आप सभी से एक सौजन्य मुलाकात ही मकसद था। इस दौरान श्री मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को हास्य और विनोद शैली में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सेवा संकल्प पखवाड़े में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना भी की। भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत भाषण करते हुए कहा कि सीधी जिले का कार्यकर्ता आपको पाकर अत्यंत हर्षित और प्रफुल्लित है। आपके आगमन से कार्यकर्ताओं में नई उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा।
मुख्यमंत्री जनसेवा संकल्प अभियान जनता को समर्पित — नरोत्तम
सीधी विधानसभा अंतर्गत पटेहरा कला में विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला की अध्यक्षता में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के गृह, जेल एवं विधि विधाई संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार जनता के कल्याण के लिए समर्पित है। सीधी विधायक श्री शुक्ला की मांग पर पटेहरा एवं आसपास के क्षेत्रों में ग्रेनाइट की संभावना को तलाशने की बात कही। गृहमंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि यह अभियान लोगों के लिए कल्याणकारी साबित होगा और उनकी छोटी-मोटी समस्याओं के समाधान का कारक होगा। अध्यक्ष उद्बोधन में विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि डॉ मिश्रा की कार्यकुशलता एवं नेतृत्व क्षमता ने मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद श्रीमती रीति पाठक, जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, गुरुदत्त शरण शुक्ला ने भी संबोधित किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, स्थानीय सरपंच, मंडल एवं जिलों के पदाधिकारियों के साथ साथ प्रशासन के अधिकारियों के साथ हजारों हितग्राही सामिल रहें ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष के के तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अंजू पाठक, डॉ विक्रम सिंह चौहान, रविचंद्र सिंह परिहार, प्रमोद द्विवेदी, देव कुमार सिंह चौहान, अनिल पांडे, अमलेश्वर चतुर्वेदी, बद्री मिश्रा, जिला महामंत्री विवेक कोल, डॉ मनोज मिश्रा, अशोक पटेल, रामकुमार साहू, नीलम पांडे, रामप्रसाद बैश्य, डॉ यू के श्रीवास्तव, विनय सिंह चौहान, डा देवेन्द्र त्रिपाठी, जिला मंत्री लवकेश सिंह, अखिलेश पांडे, जमुनीबाई, अमित प्रधान, सुनीता रानी वर्मा, पूजा सिंह कुशराम, उर्मिला साकेत, ज्योति कुशवाहा, अनीता चौरसिया, रमेश कुमार गुप्ता, राकेश सिंह रिंकू, सुरेंद्र मणि दुबे, दिलीप सिंह चौहान, मोर्चा अध्यक्ष निशांत मिश्रा, पूनम सोनी, राजमणि साहू, लोरिक प्रसाद यादव, चंद्रपाल उइके, राकेश मौर्य, आगा मंसूर अली खान, संजय सिंह चौहान, दिनेश गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, रजनीश शुक्ला, राजेश्वर पटेल, पुनीत पांडे, अनीता सिंह, कृष्ण लाल पयासी, सूर्य प्रताप सिंह, सुखनंदन पटेल, गजेंद्र सिंह, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, प्रवीण तिवारी, तुषार धर द्विवेदी, विक्रांत सोनी, श्रवण चतुर्वेदी, के के तिवारी, अजीत वर्मा, ललन सिंह, गजराज सिंह, मार्तण्ड चतुर्वेदी, मनीला सिंह,महिमा तिवारी, जगदंबा सोनी, रीता सोनी, निशा सिंह चौहान, शुभम जायसवाल, संदीप सिंह गहरवार, संदीप शर्मा, अजीत सिंह लल्ला, मनोज तिवारी,आरती सिंह, अन्नू पाण्डेय, सरपंच, जिला, जनपद के जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।