नेशनल फ्रंटियर, बांधवगढ़। हरी वादियां और मनमोहक दृश्य, पक्षियों की चहचहाहट ये सब का आनंद अब एक बार पुनः सैलानी उठा सकेंगे। आज शनिवार से मानसून सत्र समाप्त के बाद टाइगर रिजर्व को सैलानियों के लिए शुरू कर दिया गया। सर्वाधिक बाघों के घनत्व के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व आज से पर्यटकों के लिए तीन माह बाद खुल गया है। मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने हरी झण्डी दिखाकर सैलानियों के वाहन को पार्क सफ़ारी के लिए रवाना किया। इन दिनों जिले में वन मंत्री का दौरा चल रहा है, जहां आज सुबह बांधवगढ़ के गेट 1 ताला में पार्क सफ़ारी वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई। वहीं बाघों के वसुंधरा के दीदार को आतुर पर्यटक भी कई माह के इंतजार के बाद सफ़ारी के लिए जाते हुए बड़े उत्सुक दिखाई दिये।
वन मंत्री ने सफ़ारी वाहनों को दिखाई हरी झण्डी :
उमरिया प्रवास पर आए वनमंत्री विजय शाह ताला पहुंचे और पार्क सफ़ारी में तैनात गजराजों की पूजा अर्चना कर पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बीटीआर के ताला गेट में वन मंत्री शाह ने पहुंचकर गेट में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर पर्यटकों को मीठा खिलाकर और टोपी पहनाकर पर्यटकों की जिप्सी को प्रवेश दिलाया। इसी दौरान वन मंत्री के साथ पर्यटकों ने भी पूजा अर्चना की। वन मंत्री द्वारा पर्यटन सफल बना रहे, की कामना की गई।
सफ़ारी के लिए पर्यटकों में दिखी उत्सुकता :
एक अक्टूबर को शुरू हुए बांधवगढ़ सफ़ारी में पर्यटकों की संख्या काफी रही। दोनों पाली में 466 पर्यटकों ने बांधवगढ़ सफ़ारी का आनंद उठाया। प्रथम पाली में 49 सफ़ारी वाहनों को प्रवेश मिला। जिनमें ताला गेट से 19, मग्धी गेट से 18 और खितौली गेट से 12 जिप्सी वाहन से पर्यटक सफ़ारी के लिए प्रवेश लिए। वहीं दूसरी पाली में 52 सफ़ारी वाहन बुक रहे। जिनमें से ताला गेट 20, मग्धी गेट 19 व खितौली गेट में 12 पर्यटक वाहनों ने सफ़ारी के लिए प्रवेश लिया।
बाघों का हुआ दीदार :
मनमोहक वादियों के साथ ही पर्यटकों ने बाघ सफ़ारी का आनंद उठाते हुए, वनराज (बाघ) के दर्शन किये। सफ़ारी खुलते ही बाघ दीदार में ताला जोन लोगों की पहली पसंद रहा। जहां लोगों ने पहले दिन पहले से ही अधिक संख्या में ऑनलाइन टिकट बुक करा रखा था। इसी के साथ ही पर्यटकों को प्रथम पाली (सुबह) की सफ़ारी में ताला गेट और मग्धी गेट में बाघ के दीदार हुए।वहीं द्वितीय पाली (शाम) की सफ़ारी में मगधी गेट में पर्यटकों को बाघ के दीदार हुए।
महिला गाइडों ने संभाला मोर्चा :
इस बार के सीजन में पर्यटकों को प्राकृतिक खूबी की जानकारी देने के लिए पर्यटक गाइड के लिए महिलाओं की भी भर्ती की गई है। बांधवगढ़ में 25 महिलाएं बतौर गाइड कार्यरत हैं। आज की शुरुआत सफ़ारी में पुरुषों के अलावा महिला गाइडों ने भी मोर्चा संभाला। और पर्यटक सफ़ारी में बांधवगढ़ की खासियत से पर्यटकों को रू-ब-रू कराया।