नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बिजौरी-डोंडका के बीच स्थित तालाब में 36 वर्षीय नागेंद्र सिंह पिता लाल सिंह का शव तैरते हुआ मिला। बताया गया कि मृतक नागेंद्र तक़रीबन 5 दिनों पहले मंगलवार को लापता हो गया था। कई दिनों से घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा मानपुर थाने में गुमसूदगी की रिपोर्ट शुक्रवार को दर्ज कराया गया। जहां लापता युवक का पांचवे दिन तालाब में तैरता शव बरामद हुआ। सूचना पर मानपुर पुलिस पहुंची, वहीं जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड की मदद से मृतक के मौत की शिनाख़्त में जुटी है। क्षत-विक्षत परिस्थितियों में मिले नागेंद्र के शव को लेकर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। लिहाजा मानपुर पुलिस हर स्थितियों को लेकर तफ़्तीश में जुटी है।