नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के चंदिया नगर में रविवार की देर रात बिजली लाइन के आगोश में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल है। बताया गया कि चंदिया के बिसहनी में खराब बिजली लाइन में काम कर रहा विद्युत कर्मी अरविंद साहू करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। वहीं लाइन में कार्य कर रहे लाइनमैन को बचाने के प्रयास से गये युवक राकेश यादव भी बुरी तरह झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और लाइन मैन अरविंद साहू को कटनी रेफर किया गया और राकेश यादव को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं जिला अस्पताल में राकेश यादव को मृत घोषित कर दिया गया। सूत्रों की माने तो बिजली लाईन पर काम कर रहे लाइनमैन को मृतक युवक बचाने के लिए गया था। इस घटना में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।