मध्यप्रदेश परिवहन आयुक्त के निर्देश पर कई जिलों के परिवहन अधिकारियों के तबादले किये गए हैं और कईयों के प्रभार बदले गए हैं ।
सीधी जिले में जहां काफी समय से परिवहन अधिकारी नही थे प्रभारी के रूप में शहडोल परिवहन अधिकारी को नियुक्त किया गया था ।उन्हें अब सीधी का परिवहन अधिकारी नियुक्त किया गया है ।शहडोल अब अतिरिक्त प्रभार में इन्ही के पास रहेगा।
और कहां परिवर्तन हुए हैं देखिए लिस्ट :-