नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व की सुरक्षा करने वाले श्रमिक धरना में बैठ गए हैं। सुरक्षा श्रमिकों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के मुख्यालय ताला के मुख्य द्वार के सामने आज सुबह धरने पर बैठे गए हैं। बड़ी संख्या में धरने पर अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे दैनिक सुरक्षा श्रमिकों ने बताया की जब तक उनकी मांगे पुरी नहीं होती, वे धरने पर बैठे रहेंगे। सुरक्षा श्रमिकों की सात-सूत्रीय मांगों में राशन भत्ता सहित विनियमितिकरण और अन्य मांग शामिल हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे सुरक्षा श्रमिकों के धरने की सूचना लगते ही बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के अधिकारी बीते रात श्रमिकों से बातचीत करने पहुंचे और ईको सेंटर में श्रमिकों के साथ अधिकारियों ने वार्तालाप की, लेकिन श्रमिकों और अधिकारियों के बीच बातचीत का कोई निष्कर्ष नहीं निकला। और श्रमिक अपनी जायज मांगों पर अड़े श्रमिक आज सुबह से ताला गेट में धरने पर बैठ गए। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक राजीव मिश्रा ने बताया की श्रमिकों की मांगे जो हमारे स्तर पर हैं, उन्हें हम जल्द सुलझाने का प्रयास करेंगे और जो भोपाल स्तर पर है, उन्हें हम उच्च अधिकारियों को भेज देंगे।