नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में टीबी मुक्त भारत महा अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीटीस पुलिस अधीक्षक डा लक्ष्मी कुषवाहा, डा मुकल तिवारी एवं पीटीएस प्रषिक्षु जवान उपस्थित रहे। जिला क्षय अधिकारी डॉ मुकुल तिवारी द्वारा टीबी की बीमारी, निकचय पोषण योजना व निकचय मित्र के बारे मे जानकारी दी गई। साथ ही टीबी के लक्षण, जांच उपचार, एमडीआर टीबी की विस्तृत जानकारी देते हुए सिकल सेल बीमारी व इसके उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया।