सीधी
दिनाक 27 मार्च को सीधी जिला में संयुक्त मोर्चा की विशाल रैली निकाली गई ।आज आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक और कार्यकर्ताओं का सामूहिक अवकाश का 13वा दिन था। प्रदेश के मुखिया एवम महिला बाल विकास विभाग के मंत्री को सम्बोधित करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी हम महिलाओं के प्यारे भइया भी है प्रदेश के कार्यो में इतना ब्यस्त है कि हम बहनों को समय भी नही दे रहें है और अपने कर्मचारियों का दुख दर्द और ब्यथा भी नहीं सुन पा रहे।
अपने प्यारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का ध्यान और समय पाने के लिए हम सब ये प्रयास कर रहे हैं जिससे हम सभी परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता एवम सहायिका अपने सयुक्त मोर्चा संघ की मांगों को सी एम के पास पहुचा सकें और हमारी मांगे पूरी हो सके ।
इसके लिए लगातार पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय में हम सभी एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन ,मानव सृंखला ,बनाकर ,रैली ठेला में भीख मांगना ,थाली एवम घण्टी बजाकर इस सब के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से मिलने का अपनी मांगों को मुख्यमंत्री जी तक पहुचाने का माध्यम बन रहे है ।
इसी तारतम्य में आज सम्राट चौराहे से पर्यवेक्षक आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका समस्त मिलकर कलेक्ट्रेट तक थाली घण्टी बजाकर अपने मुख्यमंत्री जी को जगाना हेतु और अपने अधिकारों की मांग को लेकर ज्ञापन जिला कलेक्टर सीधी को सौंपा ।
कई कार्यकर्ताओ ने कहा कि हम सब चाहते है की मुख्यमंत्री जी सुने समझे और जितना हो सके हम सबकी उचित मांगो को पूरा करें । अभी कल दिनाक 28 मार्च को 5 बजे गांधी चौक से कैंडिल मार्च निकलेंगे एवम इसके बाद अगर हमारी मांगे नही सुनी जाएगी तो आगे सयुक्त मोर्चा के प्रांताध्यक्ष के निर्देश में आगे लगातार निरंतर सामूहिक अवकाश एवम हड़ताल जारी रहेगी ।।
आज इस पूरे हड़ताल में सभी सयुक्त मोर्चा के
सयुक्त मोर्चा संघ परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक संघ ,आगनवाड़ी कार्यकर्ता /सहायिका संघ महिला बाल विकास के जिला अध्यक्ष ,श्री शिवानंद शुक्ला जी , डॉ शेष नारायण मिश्रा ,श्रीमती रतन सिंह , श्रीमती सत्यभामा सिह ,, परीबेक्षक संघ से ,,श्रीमती आशा तिवारी ,बिद्या सिह परिहार ,मंजुला तिग्गा ,सरोज विष्वकर्मा , तारा अजिते , प्रमीना पटेल बिदद्या सिह , निर्मला गुप्ता ,सुनीता गुप्ता , लता राजपूत ,अनुसुइया बाजपेई,मीना केवल ललिता गुप्ता, मनकुमारी पनाडिया अनीता मिश्रा मंजू मिस्रा पूनम सिह,कमलेश पटेल ,मीना केवट एवम आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन एटक एवम सीटू की जिला अध्यक्ष ,,रानी द्विवेदी ,सत्यभामा सिह सचिव अनीता सिह कोषाध्यक्ष कुशम सिह और सीधी जिला की समस्त परियोजना अधिकारी ,पर्यवेक्षक एवम समस्त कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहीं।