हिंदू जागरण मंच जिला सीधी के जिला संयोजक पुनीतमणि त्रिपाठी जी की पहल पर इस बार सीधी जिले में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही अपनी सनातन संस्कृति के जागरण की जिले में एक अभिनव शुरुआत की गई है जिसके तारतम्य में हिंदू जागरण मंच के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने वार्ड/मोहल्ले/ग्राम में निवासरत हर हिन्दू घर में जाकर उनको टीका लगाकर हिंदू नववर्ष की शुभकामना प्रेषित कर रहे है साथ ही स्थानीय मंदिर में एवं मोहल्लों में छोटे छोटे कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहे है और हर एक व्यक्ति को यह बता भी रहे है की चैत्र माह के प्रथम दिवस (प्रतिपदा) से ही हमारा सनातन हिंदू नववर्ष प्रारंभ होता है 1 जनवरी नही….?
शास्त्र संवत, नूतन वर्षाभिनंदन, नववर्ष का स्वागत अभिनंदन हमे चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस ही करना चाहिए, उल्लाषपूर्वक मनाना भी चाहिए, इस कार्यक्रम के माध्यम से हमे अपनी विस्मृत हो चुकी संस्कृति को पुनः जीवित करना है इसी निमित्त संगठन पिछले 6 दिनों से इस जागरण अभियान में पूरी तन्मयता के साथ लगा है!
इसी तारतम्य में सराफा बाजार के पुराना हनुमान मंदिर में संजीव गुप्ता (लल्लू भैया) एवं राजू केशरी (काशी) के संयोजकत्व में हिंदू नववर्ष मिलन का आयोजन किया गया, जहा तो पहले 3 बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, हनुमान जी सामूहिक आरती उतारी गई तत्पश्चात उपस्थितजनों को तिलक लगाकर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गई!
उक्त नववर्ष जागरण अभियान में मुख्य रूप से सुमित जायसवाल, पुनीतमणि त्रिपाठी, सुशील शर्मा, इंजिनियर आर एन गुप्ता, योगेंद्र सिंह, संजीव गुप्ता, राजू केशरी, आशीष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, शिवम गुप्ता, प्रकाश वर्मा, दुर्गेश सोनी, विकाश वर्मा, देवेंद्र सोनी, शिवम गुप्ता रानू, संतोष गुप्ता, सन्नी खत्री, बलदेव वर्मा, धीरज कचेर, पुष्पेंद्र गुप्ता, विनय गुप्ता, डॉक्टर वर्षा गौतम, पिंकी राजभर, सुषमा गुप्ता, रत्ना निगम, सोनम गुप्ता, राधिका सोनी, नेहा रावत, नेहा खत्री के साथ सैकड़ों की संख्या में हिंदुजन उपस्थित रहे, कार्यक्रम में अंत में प्रसाद वितरण किया गया!