सीधी अधिवक्ता संघ के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने अपने पसंदीदा प्रत्याशी के प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं । अध्यक्ष पद में मुकाबला बड़ा दिलचस्प हो गया है ।
आपको बताते चले की अध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवारो के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है और यह पद ही सबसे प्रमुख माना जा रहा है।
इस पद पर पिछले दस बारह वर्षों से दो प्रत्याशियों बृजेन्द्र सिंह बघेल और मुनिन्द्र द्विवेदी का कब्जा रहा है । नए दावेदारों में शत्रुघ्न तिवारी और दिवाकर सिंह चौहान मतदाताओं की पसंद बन कर उभरे हैं ।
अधिवक्ता मतदाताओं का कहना है कि अधिवक्ता संघ को बृजेंद्रसिंह और मुनिन्द्र द्विवेदी ने अपनी जागीर समझ लिया है ,दबी जुबान में अधिकांश अधिवक्ता मतदाता इन पूर्व अध्यक्षों के द्वारा की गई अनियमिता की भी चर्चा गरम है ।
https://ekaro.in/enkr20230507s25127142
नए उम्मीदवार पर दांव खेलने का मन
सीधी अधिवक्ता संघ जिले का प्रमुख अधिवताओ का संघ है जो जिले के अन्य अधिवक्ता संघो का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए यहां का निर्वाचन काफी अहम हो जाता है ।पिछले10-12 वर्षों से मुनींद्र द्विवेदीऔर बृजेन्द्र सिंह का इस संघ पर कब्जा रहा है ।इस कारण अधिवक्ताओं के मन मे इस बार बदलाव या यूं कहें परिवर्तन की लहर देखने को मिल रही है । इसी लहर के कारण प्रतिदिन नए समीकरण बन रहे हैं ।मुनिन्द्र द्विवेदी और बृजेन्द्र सिंह दोनों की जीत का मुख्य आधार नान प्रैक्टिसिंग अधिवक्ता रहे हैं जिन्होंने वकालत का लाइसेंस तो लिया है किंतु विधि व्यवसाय में न होकर अपने दूसरे व्यवसाय में रत हैं उनके ही सपोर्ट से ये दोनों अभी तक अध्यक्ष के पद पर जीतते रहे हैं ।अधिवक्ताओं का आरोपहै कि इन नान प्रैक्टिसिंग लॉयर के चलते प्रैक्टिस में आने वाले अधिवक्ताओं को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ इन को नहीं मिल पा रहा ।वोट की राजनीति के कारण अध्यक्ष इन नान प्रैक्टिसिंग लॉयर को वरीयता देते आ रहे और इन्ही के दम पर इन दोनों ने अधिवक्ता संघ को अपनी जागीर बना लिया है ।2023 के अधिवक्ता संघ चुनाव में मतदाताओं ने परिवर्तन की मुहिम छेड़ रखी है जिसका फायदा शत्रुघ्न तिवारी और दिवाकर सिंह चौहान ,और राजेंद्र सिंह परिहार को मिलता नजर आ रहा है ।
इसी तारतम्य में कलदिनांक 09/5 को शत्रुघ्न तिवारी के समर्थन में सभी बड़े दिग्गज अधिवक्ताओं का एक समूह पूरे न्यायालय परिसर में घूम कर शत्रुघ्न तिवारी के पक्ष में अधिवक्ताओं के समर्थन की अपील करते हुए संपर्क किया जिसे काफी समर्थन भी प्राप्त हुआ है।
आज प्रचार का अतिंम दिन
आज प्रचार का अंतिम दिन है। सभी प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में मतदान करने हेतु कमर कस चुके हैं ।आज न्यायालय परिसर और बाहर के अधिवक्ताओं से सघन मुलाकात का दौर जारी रहने की उम्मीद है ।रुझान की बात की जाय तो शत्रुघ्न तिवारी,मुनीन्द्र द्विवेदी , दिवाकर सिंह चौहान ,बृजेंद्रसिंह ,राजेंद्रसिंह के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा जो काफी दिलचस्प होगा । वहीं सचिव पद पर विद्याकान्त मिश्रा और पुष्पेंद्र सिंह ,राजेन्द्र जायसवाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा ।
निर्वाचन अधिकारियों पर प्रश्न चिन्ह
अधिवक्ता संघ सीधी के निर्वाचन में निर्धारित किये गए चुनाव अधिकारियों पर पक्षपाती होने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं ,अधिवक्ताओं का कहना है कि निर्वाचन अधिकारियों का निष्पक्ष हो या निहायत ही जरूरी है ।जिस प्रकार के नियम और आदेश निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दिये जा रहे हैं उनसे निष्पक्षता की उम्मीद कम है ।