आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी l जिले में बढ़ रहें सायबर अपराध और केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही मे डीजल पेट्रोल एवं गैस, बिजली के दामों में हो रहीं बेतहाशा मूल्य वृद्धि और सीधी नगर पालिक क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न समस्याओं से आम जन परेशान हैं l जिसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ज्ञान सिंह के नेतृत्व में एवं जिला कांग्रेस आई टी एवं सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष पंकज सिंह के अध्यक्षता में राज्यपाल महोदया के नाम कलेक्टर सीधी को ज्ञापन सौंपकर यथा शीघ्र निराकरण करवाने की व्यवस्था की मांग की।
पिछले कुछ दिनों से अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज,भड़काऊ पोस्ट कर रहे हैं ऐसी फर्जी पोस्ट या न्यूज भेजने वालों पर कानूनी कारवाई की जाये।जिले में अराजक तत्वों द्वारा फर्जी तरीके से आधार कार्ड से पैसे एवं एस.एम.एस के माध्यम से आमजन को खाता बंद होने या नेटवर्क बदलने का हवाला देकर खाते से रूपये तथा किसी भी निजी जानकारी को हैक करना जैसे की उपयोगकर्ता का नाम या पासवर्ड और फिर उसमे फेर बदल करना काफी तेजी से बड़ रहा है, जिसमें जांच कर कानूनी कारवाई की जाये। पुलिस कंट्रोल रूम के पास सर्किट हाउस रोड़ सूखानाला पुल लम्बे समय से निर्माणाधीन हैं लोगों का आवागमन बाधित है पुल निर्माण कार्य यथा शीघ्र पूरा करवा जाए।
शहरी क्षेत्र में तोरण द्वार से तोरण द्वार तक की स्ट्रीट लाइट लगनी थी जो रोड़ बनते समय प्रोजेक्ट में थी जो अभी तक नहीं लगी या प्रोजेक्ट में नहीं थी तो उसे जोड़ा जाए और शहर की स्ट्रीट लाइट अधिकांश खराब रहती है यथा शीघ्र दुरुस्त कराई जाय एवं घरेलू बिजली के बिल की दर घटाई जाए।रसोई गैस की कीमतों में बेतहासा वृद्धि हो रही हैं गैस सिलेंडर की बड़ी हुई कीमत वापस ली जाय। डीजल-पेट्रोल पर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए सभी टैक्स वापस लिए जाए डीजल पेट्रोल के दाम घटाए जाय।देश के किसान 70 दिन से आंदोलनरत है, कई किसान इस आंदोलन में शहीद हो गए है l
कांग्रेस पार्टी की यह मांग है की जों तीनों काले कानून किसानो के ऊपर जबरदस्ती थोपे गए है उसे वापस ले। गोपाल दास रोड़ में जो छति ग्रस्त पुल है और उसी के बगल में निर्मााधीन पुल दोनों आने वाले समय में वहा पर बड़ी दुर्घटनाए हों सकती है उसे जल्द से जल्द बनवाया जाए। विषयान्तर्गत वर्तमान समय में केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे जन विरोधी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया हैं उसे 7 दिवस के अन्दर निदान करने की व्यवस्था की जाये। ज्ञान ने कहा गैस सिलेंडर की बड़ी हुई दर वापस ली जाय और डीजल पैट्रोल पर प्रदेश सरकार लगाए गए सभी अनर्गल टैक्स वापस लेकर डीजल पैट्रोल के दामों को घटाया जाए एवं घरेलू बिजली के बिल से आम जन परेशान हैं इसकी दर घटाई जाए l
पंकज ने कहा उचित मूल्य खाद्यन की पात्रता पर्ची से गरीब परिवार का नाम काट दिया गया हैं l सर्वेक्षण किया जाए और हितग्राहियों का नाम पात्रता सूची में जोड़ा जाय।
इनकी रही उपस्थिति
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ज्ञान सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष दयाशंकर पांडेय, अखंडप्रताप सिंह, यूथ कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह(दादू), यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव कमलेंद्र सिंह(डब्बू), आई टी एवं सोशल मीडिया सेल जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, सुबोध प्रताप सिंह, विजय सिंह, बृजेंद्र अवधिया, भूपेन्द्र सिंह, रविनाथ गोस्वामी, राघवेंद्र सिंह,धर्मेन्द्र चौधारी, शिवेंद्र सिंह(भोले), प्रेमलाल पनिका, प्रभात सिंह, भुवनेश्वर जैसवाल, रविप्रकाश पुरी, राजाबाबू सिंह, विष्णु विश्कर्मा, संगम सिंह, ब्रिजेंद्र विश्कर्मा, राजबहादुर सिंह उपस्थित रहे l