आनंद अकेला की रिपोर्ट
मझौली। तीन एमपी बटालियन एनसीसी रीवा के निर्देशानुसार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मझौली में तीन दिवसीय पात्रता परीक्षा शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें एनसीसी कैडेटों को श्रेष्ठ भारत निर्माण की प्रेरणा दी गई।
उत्कृष्ट विद्यालय मझौली में चले तीन दिवसीय शिविर के दौरान रीवा से पहुंचे सेना के सूबेदार यशवंत सिंह एवं हवलदार औरंगजेब ने छात्रों को सभी गतिविधियों का अभ्यास कराया। साथ ही उन्हें भारतीय सेना में जाने व समाज सेवा के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय के सीनियर एनसीसी अधिकारी राकेश मिश्रा के देखरेख में शिविर आयोजित किया गया। विद्यालय में अयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य रमेश तिवारी ने की एवं मुख्य अतिथि माडल स्कूल प्राचार्य पीएन मिश्रा थे।
समापन समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व एनसीसी अधिकारी केके मिश्रा ने कहा कि देश और समाज के लिए अनुशासन महत्वपूर्ण है। आगे बढ़ने के लिए मेहनत करते रहना है। वहीं जूनियर एनसीसी अधिकारी अम्बरीश गुप्ता ने छात्रों को एनसीसी के महत्व को बतलाया एवं लगन के साथ अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। शिविर के आयोजन में परोक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए शिव कुमार नामदेव, दिलीप गुप्ता, सनत तिवारी, प्रभात निगम, संदीप नामदेव, काशी गुप्ता, शरद सिंह जाटव, नारायण पाण्डेय, छत्रपति सिंह, रश्मि बैगा सहित समस्त स्टॉफ का आभार व्यक्त किया।