सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
चुरहट।
राव सागर तालाब स्थित कुंवर अर्जुन सिंह‘दाऊ साहब’ की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी, जहां कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता उपस्थित रहे।
प्रातः लगभग 09:00 बजे से राव सागर तालाब स्थित कुंवर अर्जुन सिंह की समाधि स्थल पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल भैया) अपने समर्थकों के साथ पहुंचे एवं अपने पिता स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह (दाऊ साहब) की समाधि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
हर वर्ष 5 मार्च को कुंवर अर्जुन सिंह ‘दाऊ साहब’ की पुण्यतिथि के अवसर पर जिले भर में अलग अलग दिन श्रद्धांजलि देने का कार्य किया जाता है। इसी क्रम में दिनांक 6 मार्च को कुंवर अर्जुन सिंह की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी, जहां कबीर गायक पद्मश्री प्रह्लाद टिपाणिया द्वारा भजन प्रस्तुत की गई।
कुंवर अर्जुन सिंह‘दाऊ साहब’ ने राजनीति में एक लंबा सफर तय किया, जिसमें वे मुख्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल व मानव संसाधन विकास मंत्री जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हुए थे और उन्होंने गरीब व सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष किया। कुंवर अर्जुन सिंह‘दाऊ साहब’ को चाहने वालों की भीड़ उन्हें श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ी। जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ दिग्गज नेता, पत्रकार बंधु, प्रशासनिक अधिकारी सहित साधारण नागरिको की भीड़ उपस्थित रही।