नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में नवागत जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने बीते दिन सोमवार 5 जुलाई को विधिवत कार्य भार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व वे सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय ग्वालियर में पदस्थ थी। जिला आबकारी अधिकारी के रूप में उनकी पहली नियुक्ति है। जिले में लगातार अवैध पैकारी की खबरें सामने आ रही हैं, जिसे लेकर नवागत आबकारी अधिकारी से शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की आस लगाई जा रही है। सूत्रों की माने तो शराब का ठेका लेकर शराब ठेकेदार द्वारा ही अवैध पैकारी करवाते हुए ग्रामीणांचल क्षेत्रों में शराब के ठीहे निर्मित कराने में अहम भूमिका अदा की जा रही है। बहरहाल अब नवागत अधिकारी के पद भार ग्रहण करने के पश्चात कार्यवाही को लेकर उम्मीद लगाई जा रही है कि उनके द्वारा शराब के अवैध पैकारी को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं।