नेशनल फ्रंटियर उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित खलेसर वार्ड में बीते सोमवार की देर रात्रि नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सूरज जनरल स्टोर के रिहायसी मकान में आग लग गई, जिसमें जूते, चप्पल सहित अन्य प्लास्टिक के समान जलकर ख़ाक हो गए। नुकसान की कीमत का आंकलन लगभग पांच से सात लाख रुपये लगाया जा रहा है। सोमवार की देर रात लगभग 11:00 बजे लगी आग से मोहल्ले में अफरा तफरी का महौल हो गया। व्यवसायी सचिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि घर के एक हिस्से में दुकान का समान भी रखा था, जो जलकर खाक हो गया। व्यवसायी ने बताया कि आग लगने का सटीक कारण तो पता नहीं चल सका, परिवार के सभी सदस्य वैवाहिक समारोह में गए थे, घर पर एक ही व्यक्ति मौजूद था, सम्भवतः घर के आसपास आतिशबाजी की चिंगारी या फिर शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। इसमें लगभग 5 से 7 लाख का समान जलकर खाक हो गया है, जिसमें जूते चप्पल और अन्य प्लास्टिक सहित कई कार्टून समान जलकर खाक हुआ है। पड़ोसियों की मदद से आग पर पाने की कड़ी मसक्कत की गई, वहीं जानकारी लगने के कुछ समय पश्चात आगजनी के स्थल पर पहुंचे दमकल के द्वारा आग पर पूर्णतः काबू पाया गया।