आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आई.जे. गुप्ता एवं रविशंकर तिवारी जिला समन्वयक आयुष्मान भारत निरामयम सीधी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना दिनांक 23 सितंबर 2021 को सफलतम 3 वर्ष निशुल्कपूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय सीधी में दिनांक प्रात:10 बजे से 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आयुष्मान हितग्राहियों का निशुल्क जांच , इलाज, ऑपरेशन एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जा जाएगी इसके साथ कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा आयुष्मान हितग्राहियों का नि:शुल्क कार्ड बनाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी जिला वासियों से अपील किया गया है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपना नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाएं और जांच-उपचार का लाभ उठाएं।