आनंद अकेला की रिपोर्ट
देवसर। आचार्य रामाधार सेवा संघ के सचिव सचिंद्र द्विवेदी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की बताया की परम पूज्य गुरुदेव श्री रामाधार चतुर्वेदी जी का जन्म उत्सव रामाधार सेवा संघ विगत कई दशकों से मनाता रहा है गुरुदेव के जन्मदिवस पर श्री शतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन शक्ति सदन गुरु निलयम खडौ़रा देवसर में संपादित हो रहा है जिसकी पूर्णाहुति 27 सितंबर 2021 को होगी साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य शिविर नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत और आचार्य रामाधार सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में 27 सितंबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे से शक्ति सदन गुरु निलयम् कमला भारती विद्यापीठ खड़ौरा में संपादित होगा शिविर में रीवा सीधी सिंगरौली के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे साथ ही पैथोलॉजिकल जांच भी होगी निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी। आचार्य रामाधार सेवा संघ ने उस शिविर में अधिक से अधिक मात्रा में उपस्थित होकर मरीजों को लाभ लेने का आवाहन किया है ज्ञात हो की आचार्य रामाधार सेवा संघ विगत तीन दशकों से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पूज्य श्री के जन्मदिवस पर करता रहा है साथ ही अपरान्ह 3:00 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय देवसर में पूज्य श्री के जीवन पर आधारित विचार गोष्ठी और जीवन दर्शन पर आधारित कार्यक्रम रखा गया है जिसमें देश के कोने कोने से पूज्य श्री के अनुयाई उपस्थित रहेंगे साथ ही सीधी सिंगरौली और रीवा की विभिन्न क्षेत्रों की सामाजिक राजनैतिक आध्यात्मिक विभूतियां उपस्थित रहेंगी सेवा संघ के सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह आग्रह किया है विचार गोष्ठी कार्यक्रम में भी अधिक से अधिक संख्या में लोग पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं संघ के सचिव ने यह भी बताया कि पूज्य श्री गुरुदेव एक लंबे कालखंड तक आचार्य के रूप में उत्कृष्ट विद्यालय देवसर में अध्यापन के माध्यम से विद्यार्थियों की कई पीढ़ियों को ज्ञान पूरित किए हैं इस विषय को दृष्टि में रखकर विगत कई वर्षों से उत्कृष्ट विद्यालय देवसर में 12वीं कक्षा में सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र को आचार्य रामाधार गोल्ड मेडल की भी घोषणा होती है इस आयोजित हो रहे बहु आयामी कार्यक्रमों में गरिमामय उपस्थिति प्रदान करने के लिए आचार्य रामाधार सेवा संघ परिवार ने क्षेत्रवासियों से विनम्र आग्रह किया है ।