कुलदीप तिवारी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
भोपाल/सीधी। सीधी में पदस्थापना के बाद से कई आरोपों पर घिरे आदिवासी आयुक्त आनंद मिश्रा पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जनजातीय कार्य विभाग के उपसचिव दिनेश श्रीवास्तव द्वारा आदेश जारी करके सीधी से उनका स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। भोपाल में वो अनुसंधान अधिकारी कार्यालय आदिम जाति अनुसंधान विकास संस्थान भोपाल के रिक्त पद पर आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से पदस्थ रहेंगे। गौरतलब है कि सीधी आदिवासी आयुक्त आनंद मिश्रा के ऊपर विभागीय कर्मचारियों ने शोषण करने और पैसे की मांग करने के आरोप लगाए थे। जिसकी जांच के लिए भोपाल से तीन सदस्यीय टीम सीधी आई थी। इसके अलावा आदिवासी आयुक्त आनंद मिश्रा के खिलाफ तृतीय श्रेणी कर्मचारियों ने भी मोर्चा खोल रखा था। वहीं कुछ हास्टल अधीक्षकों ने उन पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए। आनंद मिश्रा के ऊपर सागर में पहले से लोकायुक में मामला चल रहा है। इसके अलावा भी उनके ऊपर गंभीर आरोप लगते रहे हैं।