नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। उपार्जन केंद्र से गेहूँ के हेर फेर में दो प्रबंधकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। गेहूं की कालाबजारी का खेल करने वाले दो प्रबंधकों द्वारा सरकारी राशि पर डांका डाला गया, जिसकी परतें खुलने के बाद कलेक्टर ने प्रबंधक राम लखन चतुर्वेदी और जगदीश तिवारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। दरअसल मामला 2021 की गेहूं खरीदी से जुड़ा हुआ है, जहां सहकारी समिति अमरपुर और चिल्हारी दोनों गेहूं उपार्जन केंद्र समितियों का किसानो से खरीदे गेंहूँ को ग्राम गडरिया टोला स्टेट ओपन स्टोरेज कैप में शासन के निर्देशानुसार 2021, 31 मई तक गेहूं को रखवाया जाना था। इस दौरान दोनो प्रबंधकों के द्वारा भंडारण व परिवहन में हेरफेर कर अनाज में गड़बड़ी की गई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस का अनाज खरीदी केंद्र के स्थान कैप में पाया गया। इसमें लगभग 1220 बोरियों की गड़बड़ी हुई है, जिनकी कीमत 12 लाख 4 हजार 750 रुपए है। शिकायत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को मिली। लिहाज़ा कलेक्टर ने भंडारण का निरीक्षण किया। इस दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) का अनाज खरीदी केंद्र के स्थान कैंप में पाया गया। जिसे लेकर आठ माह बाद इंदवार थाना में अमरपुर प्रबंधक राम लखन चतुर्वेदी और चिल्हारी प्रबंधक जगदीश तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।