आनंद अकेला की रिपोर्ट
भोपाल। इनदिनों भगवान गणेश की आराधना की धूम पूरे देश में गूंज रही है। राजधानी भोपाल के शंकर गार्डन अभिनव होम्स फेस टू में भी छोटे-छोटे बच्चों ने कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए बड़ा कमाल कर दिखाया। कॉलोनी के बच्चों ने घर-घर जाकर चंदा एकत्रित किया और छोटा सा पांडल बनाकर छोटे से गणेश जी की स्थापना की है। इतना ही नहीं इन बच्चों ने प्रतिदिन बच्चों के लिए ड्राइंग और रंगोली प्रतियोगिता, लेमन रेस और मटकी फोड़ प्रतियोगिता, बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं फैशन शो, रात्रि जागरण, नृत्य प्रतियोगिता, तम्बोला आदि का आयोजन भी किया। जिन बच्चों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई उनमें नवीन विश्वकर्मा, सोनाली विश्वकर्मा, संकल्प मरावी, वीरेंद्र यादव, साक्षी कुशवाहा, भूमि मरावी, सृष्टि मरावी, आयुषि सोनी, आदित्य साहू, खनक सरवरिया, राजश्री लाखोले, दिव्यांशी चौधरी आदि शामिल हैं। इन बच्चों को कालोनी वासियों ने भी सहयोग किया है। शंकर गार्डन अभिनव होम्स फेस टू कालोनी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सविता मालवीय ने बताया कि बच्चों ने हमारी संस्कृति को जीवित रखने के लिए भगवान गणेश की स्थापना की है। पहले हम सभी कालोनीवासी हर वर्ष गणेश जी की स्थापना करते थे, लेकिन पिछले वर्ष कोरोना के चलते गणेश जी की स्थापना नहीं कर सके थे। इसलिए इस वर्ष इन बच्चों ने बहुत ही सराहनीय, प्रशंसनीय, उत्तम, पुण्यदायक कार्य किया है । उन्होंने बताया कि
आज महाआरती, के बाद 19 तारीख को मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।