अग्नि शक्ति शिक्षा फाउंडेशन के राष्टीय अध्यक्ष कुलदीप अग्निहोत्री के निर्देश व राष्ट्रीय महासचिव राहुल मिश्रा की अनुशंसा पर रीवा संभाग के अध्यक्ष संगठन का अभिषेक तिवारी को नियुक्त किया गया है।
संभाग में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सक्रिय संगठन की कमान सौंपी जा रही है। संगठन ने पूर्ण विश्वास व कार्य को देखते हुए संभाग की नई जिम्मेदारी दी है। उनकी नियुक्ति पर वरिष्ठ समाजसेवी बृजेश पांडेय जी, सूरज केशव द्विवेदी जी, अंबुज तिवारी जी, संदीप पांडेय जी, अभिषेक तिवारी बाबा, सुभाष कुमार पांडेय जी, मोहित तिवारी जी, अभय तिवारी जी सहित रीवा संभाग के जिलावासियों व नगरवासियों प्रसन्नता व्यक्त की है।
संस्था में नए नियुक्त किए गए पदाधिकारी।
अभिषेक तिवारी संभागीय अध्यक्ष जिला रीवा, रितेश तिवारी उपाध्यक्ष जिला रीवा, आलोक मिश्रा अध्यक्ष मझौली मंडल जिला सीधी, शिवम तिवारी जी मीडिया प्रभारी चुरहट मंडल जिला सीधी, अमरदीप वर्मा मंडल मीडिया प्रभारी रामपुर नैकिन जिला सीधी, करण सिंह चंदेल जी उपाध्यक्ष रामपुर नैकिन मंडल जिला सीधी, अजय गुप्ता मंडल सह मीडिया प्रभारी रामपुर नैकिन जिला सीधी, नीरज सिंह मीडिया प्रभारी मझौली जिला सीधी नवनियुक्त किए गए हैं।
अग्नि शक्ति संस्था के अध्यक्ष कुलदीप अग्निहोत्री जी को सभा को मिली अनुमति
अग्नि शक्ति संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष कुलदीप अग्निहोत्री जी को रामपुर नैकिन तहसील परिसर में सभा करना हेतु अनुमति प्रदान किया गया है एसडीएम चुरहट द्वारा. इस सभा में संबोधन कुलदीप अग्निहोत्री जी का रहेगा जिस पर वह नशा, भ्रष्टाचार एवं अनेकों समस्याओं को लेकर लोगों से अवगत करेंगे साथ ही कार्यक्रम का आयोजन में सबसे बड़ा योगदान चुरहट पार्षद बृजेश पांडेय जी, अभिषेक तिवारी जी, शिवम तिवारी जी एवं सूरज केशव द्विवेदी जी का रहेगा.