सीधी
टिकरी चेकपोस्ट अंतर्गत लोहझर में कल शुक्रवार को शाम 7 बजे के लगभग रेत से भरे 407 की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक घायल है। बता दें कि इस दुर्घटना के काफी समय बीत जाने के के बाद पहले पुलिस पहुची और उसके बाद एम्बुलेंस
इस घटना के उपरांत टिकरी चौकी प्रभारी डीके रावत की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।
अगर समय पर घायलों को एबुलेंस मिल जाती तो मृतक को बचाया जा सकता था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप सिंह पिता शिवजबर सिंह उम्र 18 साल तथा राहुल सिंह सीधी से टिकरी तरफ बाइक क्रमांक एमपी 53 एमजे 7852 से जा रहे थे जहां लोहझर के पास 407 में जोरदार ने जोरदार टक्कर मार दी। जहां पीड़ित प्रदीप सिंह की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं टिकरी पुलिस मामला पंजीबद्ध कर 407 ज़ब्त कर विवेचना में जुट गई है।