भदौरा सीधी से महुआ गांव गयी बारात लौटते समय हुई दुर्घटना ग्रस्त,दुर्घनाग्रस्त वाहन बोलरो बताया जा रहा है ।
महुआ गांव में बरात से वापस आ रही बोलेरो बारातियों सहित पलट गयी सवार बारातियों को गंभीर चोटें आई हैं बोलेरो चालक शुभ लाल सिंह पिता शंकर सिंह निवासी भदौरा जिला सीधी बताया जा रहा है ।बरात गीडा धौहनी से वापस भदौरा के लिए जा रहा था कि बीच रास्ते में महुआ गांव में लगभग 20 फीट दूर रोड से बाहर पलट गया है।
घायलों को उपचार हेतु निकटतम अस्पलात में भर्ती किया गया है गंभीर रूप से घायल को सीधी रेफर किया गया है।