हिन्दू जागरण मंच सीधी के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक और वनसंचार सीधी जिले के रमणीय स्थल परसीलि में संम्पन्न हुआ ।बैठक में आगामी कार्य योजना की चर्चा हुई। जिसमे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई ।
बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती
डाँ वर्षा गौतम प्रांत सहसंयाेजिका वीरांगना-वाहिनी, सुमित जायसवाल
जिलाध्यक्ष पुनीतमणि त्रिपाठी महामंत्री, जिस सह संपर्क प्रमुख पुनीत शुक्ला, जिला प्रचार प्रमुख कुलदीप तिवारी,
राजेन्द्र द्विवेदी संरक्षक, थाना इकाई अमिलिया, गाेरेन्द्रधर द्विवेदी उपाध्यक्ष थाना ईकाई जमाेडी, आनंद गुप्ता युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष, ज्ञानेंद्र केशरी नगर उपाध्यक्ष, बल्देव वर्मा उपाध्यक्ष थाना इकाई सीधी, प्रमाेद सिंह, अरूण द्विवेदी, पूनम सिंह वीरांगना-वाहिनी प्रमुख थाना इकाई सीधी, कंचन केसरी बेटी बचाओ प्रमुख थाना इकाई सीधी, आरती मिश्रा सह प्रमुख बेटी बचाओ थाना इकाई सीधी!