नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत 17 सितंबर को इंद्रदेव गुप्ता पिता भैयालाल गुप्ता उम्र 43 साल निवासी वार्ड नंबर 6 द्वारा सूचना दर्ज कराई गई, कि माता रूपवती गुप्ता पति भैयालाल गुप्ता उम्र 65 साल की मृत्यु आग से जल जाने पर हो गई है। जिसकी सूचना पर थाना मे मर्ग क्रमांक 84/21 धारा 174 जाफौ कायम किया जाकर जांच मे लिया गया है। मौके पर जाकर घटना स्थल को सील कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीजी शहडोल दिनेश चंद्र सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय पुलिस पाली, थाना प्रभारी , एवं अन्य पुलिस स्टाफ तथा मेडिकल कालेज शहडोल की फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम एवं बीएमओ की उपिस्थति में घटना स्थल का सूक्ष्मतम निरीक्षण कर घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित कर शव का डाक्टर की टीम के द्वारा पीएम करवाकर शव परिजनो को सौप दिया गया। जानकारी देते हुए बताया गया, कि मृतिका की मृत्यु का कारण एवं परिस्थितियां संदिग्ध होने से संपूर्ण मर्ग जांच कार्यवाही सूक्ष्मता से की जाकर साक्ष्य अनुसार कार्यवाही की जाएगी।