सीधी । भाजपा मण्डल रामपुर नैकिन की कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में रामपुर नैकिन में सम्पन्न हुई ।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवम् भारत माता की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर पुस्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। तदोपरांत वन्देमातरम गीत व बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।
इसके बाद आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण व कुमकुम द्वारा स्वागत किया गया । मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह द्वारा वाणी के माध्यम से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया । तत्पश्चात पार्टी की रीति वा नीति व केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार रखे गए ।
मण्डल अध्यक्ष द्वारा रामपुर मण्डल का वार्षिक वृत्त प्रस्तुत किया गया । वार्षिक वृत्त प्रस्तुत होने के बाद मण्डल प्रभारी बद्री मिश्रा जिला उपाध्यक्ष द्वारा मण्डल पदाधिकारियों एवम् कार्यसमिति सदस्यों की उपस्थित ली गई साथ ही पार्टी की रीति नीति से अवगत कराया गया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान ने ओजस्वी उदबोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ता घर घर दस्तक दे और केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार के लोक कल्याण के कार्यक्रम और योजनाओ को पहुचाएं । जनता के सुख दुःख में सहभागी हो ।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मण्डल के मंत्री योगेश निगम द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन मण्डल के महामंत्री लवकुश गर्ग द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद बिहारी मिश्रा ,प्रदीप सिंह, रामकुमार साहू ,सुनील सिंह, सी यश ,विधायक प्रतिनिधि संजय तिवारी, विजयशंकर शुक्ल, मण्डल उपाध्यक्ष सुर्यनारायण पांडेय, राम कुमार साहू, शंकर पटेल, श्रीमती पुनीता मिश्रा, एवं समस्त मंडल पदाधिकारी एवं कार्य समिति, सदस्य ग्राम क्रेंद्र नगर केंद्र संयोजक पोलिंग बूथ अध्यक्ष सहित वरिष्ठ लोग उपस्थित थे ।