आनन्द अकेला की विशेष रिपोर्ट
सीधी। दिल थाम लेने वाले मुकाबले में अम्बुज एलेवन देवसर ने सीधी फाइटर्स को एक विकेट से हराकर लांस नायक शहीद सुधाकर सिंह टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सीधी फाइटर्स के शाहिद मंसूरी रहे।
बृहस्पतिवार को छत्रसाल स्टेडियम में लांस नायक शहीद सुधाकर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला सीधी फाइटर्स और अम्बुज इलेवन देवसर के बीच खेला गया। सीधी फाइटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सीधी फाइटर्स के बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत करते हुए महज दो ओवर में स्कोरबोर्ड में 22 रन जोड़ दिए। पर तेज खेलने के प्रयास में अनिल सिंह के रूप में टीम पहला विकेट गिरा। अनिल ने नौ गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद 11 रन बनाए। अनिल के आउट होने के बाद मैदान में रितेश चतुरविदानी मैदान में आये और रविदीप के साथ स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया। पांचवे ओवर में तेज शॉट खेलने के चक्कर मे रविदीप 16 रन बनाकर आउट हो गए। रविदीप के आउट होने के बाद सीधी फाइटर्स के बल्लेबाज दवाब में आ गए। टीम के 55 रन के स्कोर पर सात महत्वपूर्ण विकेट गिर गए। आंठवे नम्बर पर बैटिंग करने आये अरुण सिंह ने रितेश के साथ मिलकर पारी को संभालना शुरू और 55 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। अंतिम ओवरों में तेज खेलने के प्रयास में रितेश 44 रन पर आउट हुए। सीधी फाइटर्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान 113 रनों का स्कोर खड़ा किया। सीधी फाइटर्स की तरफ अरुण ने 21, प्रभात ने आठ, कप्तान राजू ने नाबाद एक, राहुल, सौरभ ने दो-दो और शाहिद ने एक जबकि हिमांशु शून्य के स्कोर पर आउट हुए। अम्बुज इलेवन की तरफ से अजय साहू ने तीन ओवर में 13 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। सतीश ने दो जबकि, नीरज, नवीन और गोलू ने एक एक खिलाड़ी को आउट किया।
जीत के लिए निर्धारित 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अम्बुज इलेवन की शुरुआत खराब रही। दो ओवर में 16 रन के स्कोर पर टीम के अहम तीन विकेट पवेलियन लौट गये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सीतेश और गोलू चौबे ने पारी सम्भालते हुए टीम को मजबूत स्तिथि में पहुंचाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। एक समय जब लगा कि अम्बुज एलेवन की टीम आसानी से जीत जाएगी उसी समय 111 के स्कोर पर सीतेश का विकेट गिरा। इसके बाद 113 रन पर टीम के नौ विकेट गिर गए। मुकाबले की आखिरी गेंद में कप्तान अम्बुज पाठक ने एक रन लेकर खिताब को एक विकेट से जीत लिया। अम्बुज एलेवन की तरफ से सीतेश और गोलू चौबे ने 38-38 रन बनाएं। अफजल ने 15 और अजय ने 13 रन बनाएं। सीधी फाइटर्स की तरफ से प्रभात और शाहिद ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि सौरभ, अतुल, अनिल और अरुण ने एक-एक विकेट लिया।
मैच में निर्णायक की भूमिका में पुष्पराज सिंह सोलंकी, मांडलिक मिश्रा रहे, जबकि स्कोरर विक्की थे। मैच में कमेंट्री सोनू मिश्रा, हरेंद्र ने की।
मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता मीसाबंदी यदुनाथ सिंह चौहान, ज्ञान सिंह चौहान, डॉ अनूप मिश्रा, राजेश सिंह ‘मंगल पाण्डेय’ ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।मैच में निर्णायक की भूमिका में पुष्पराज सिंह सोलंकी, मांडलिक मिश्रा रहे, जबकि स्कोरर विक्की थे। मैच में कमेंट्री सोनू मिश्रा, हरेंद्र ने की।
मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता मीसाबंदी यदुनाथ सिंह चौहान, ज्ञान सिंह चौहान, डॉ अनूप मिश्रा, राजेश सिंह ‘मंगल पाण्डेय’ आयोजक सीधी फाइटर्स के राजेन्द्र भारती, राजेश गुप्ता, प्रदीप सिंह, रूपेश द्विवेदी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।