रीवा
जहां सम्पूर्ण देश 73 वा गणतंत्र मनाने में व्यस्त था ।वहीं रीवा के मनगवां क्षेत्र में आपराधिक तत्त्वों ने शाजिस करनी शुरू की थी ।
हालांकि जागरूकता के और पुलिस की तत्परता के चलते एक बड़ी वारदात होते होते बच गयी ।
नेशनल हाईवे 30 जो वाराणसी और प्रयागराज को जोड़ने का काम करता है और यह रीवा से होकर गुजरता है ।यही दो जगहों पर राजमार्ग में स्थित ओवर ब्रिज के नीचे मनगवां और गंगेव में टाइम बम्ब जैसी वस्तु रखी गयी ।ऐसी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल सक्रिय हुआ और पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में बम निरोधक दस्ते को मौका स्थल पर भेज कर उक्त बम को निष्क्रिय किया गया ।इस दौरान राजमार्ग पर दोनों तरफ से एहतियात बरतते हुए आवागमन बाधित किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम मिला धमकी भरा पत्र
पुलिस की तत्परता के कारण स्थिति को जल्दी ही नियंत्रण में ले लिया गया ।बम को निष्क्रिय करने के बाद जांच में यह पता चला कि यह सिर्फ एक बम की नकल बना कर और धमकी का पत्र डाल कर सनसनी फैलाने की असमाजिक तत्वों की साजिश थी क्योंकि उक्त बम में विस्फोटक सामग्री नही थी ।ऐसा पुलिस सूत्रों से ज्ञात हुआ ।बम के पास ही धमकी भरा पत्र मिला है जिसमे मुख्य मंत्री आदित्यनाथ के खिलाफ बाते लिखी गयी थी।
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह साजिस की गई थी ऐसा प्रतीत होता है ।क्योंकि रीवा उत्तरप्रदेश की सीमा से लगा हुआ जिला है ।फिलहाल रीवा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पुलिस उच्चाधिकारियों को इस बावत सूचना दे दी है ।
Adgp वेंकटेश राव ने up dgp को इसकी सूचना दे दि है।
मामले की विस्तार से जांच की जा रही है और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के जिलों में अलर्ट किया गया है ।