नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत हुए अंधी हत्या का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक ने किया। इस हत्या में दो आरोपियों को गिरफ़्त में लिया गया। बता दें कि बीते 23 सितम्बर को पाली नगरीय क्षेत्र वार्ड कमांक 1 सूखा में एक महिला बिन्दु पासी की खून से लथपथ शव उसके घर में मिली थी। पति रामकृष्ण की शिकायत पर पाली पुलिस ने हत्या का मामला कायम किया था। पुलिस को दिए गए बयान अनुसार रामकृष्ण उमरिया गया था, घर में उसकी पत्नी बिन्दु पासी अकेली थी। दोपहर के वक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर पत्नी की हत्या कर उसके मंगलसूत्र व झुमकी लेकर चले गए थे।
मामला हुआ था कायम :
रिपोर्ट पर थाना पाली में अपराध क्रमाक 446 / 22 धारा 302, 449 व 394 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस तफ्तीश में जुट गई। पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता पति रामकृष्ण से बारीकी से पूछताछ किया गया। वहीं कुछ संदिग्ध नंबरों के संबंध में रामकृष्ण से पूछताछ करने पर पता चला, कि एक संदिग्ध नंबर रामकृष्ण ने गुडडा सिंह के नाम से सेब किया था, लेकिन वह नंबर वंदना कोल निवासी खलौद का था, जिससे रामकृष्ण बात करके उसका नंबर कॉल हिस्ट्री से डिलिट कर देता था।
पति और प्रेमिका ने मिलकर रचा षड्यंत्र :
रामकृष्ण ने पुलिस से यह कबूल किया है, कि उसका वंदना कोल से पिछले 4 वर्षो से प्रेम संबंध चल रहा था। वहीं पुलिस द्वारा वंदना कोल से पूछताछ पर उसने भी घटना स्वीकार कर, बताया कि उसके रामकृष्ण से प्रेम संबंध थे। वह रामकृष्ण से शादी करना चाहती थी, लेकिन पत्नी बिन्दु पासी के जीवित रहते यह संभव नहीं था, रामकृष्ण ने वंदना के साथ मिलकर बिन्दु पासी की हत्या की योजना बनायी। और 23 सितंबर को रामकृष्ण ने वंदना को कहा कि आज मै अपनी पत्नी के दूध में नींद की गोली मिला दूंगा पत्नी दोपहर में खाना खाने के बाद दवाई दूध के साथ लेगी, तो वह गहरी नींद में रहेगी, तब तुम मेरे घर आकर पत्नि बिन्दु पासी की नाक व सिर में लोहे की राड से चोटे पहुचाकर उसकी हत्या कर देना व उसके जेवर निकाल लेना ताकि लोग समझे कि किसी चोर ने घटना की है। मैं बाहर रहूँगा जिससे कोई मुझ पर शक नही करेगा।
संदिग्ध नंबर ने अंधी हत्या का खोला राज :
पत्नी के विरुद्ध पति और उसकी प्रेमिका के योजना के अनुसार वंदना कोल ने घटना वाले दिन दोपहर तक़रीबन 03:00 बजे रामकृष्ण पासी के घर जाकर उसकी पत्नी बिन्दु पासी को लोहे की राड से मार कर हत्या कर उसके गले से मंगलसूत्र व झुमकी निकाल कर ले गयी थी। लोहे की राड नाले के पास झाडियों में छिपा दी। मृतिका के कान की झुमकी अपने पास रख ली और मंगल सूत्र रात के वक्त रामकृष्ण को देना बताया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा द्वारा अंधी हत्या का खुलासा करते हुए बताया गया कि घटना के दौरान आरोपिया वंदना कोल से घटना में प्रयुक्त लोहे की राड, मृतिका के कान की झुमकी एक नग मोबाइल फोन, घटना वक्त पहने कपडे जप्त किये गये तथा आरोपी रामकृष्ण पासी से मृतिका का मंगलसूत्र, नींद की टेबलेट, एक नग मोबाईल फोन भी जप्त किया गया। वहीं प्रकरण में धारा 120 बी, 201 भादवि का इजाफा करते हुए दोनों आरोपियों रामकृष्ण पासी एवं वंदना कोल को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।