दिनाक 15 मार्च 2023 से महिला एवम बाल विकास बिभाग के परियोजना अधिकारी,पर्यवेक्षक ,आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सयुक्त मोर्चा संघ के आह्वान पर अपनी जायज मांगो को लेकर सामूहिक अवकाश पर है ।
लेकिन आज दिनाक 25 मार्च तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के लाडले भइया माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का ध्यान इन बहनों की ओर नही है।
लड़ली बहना योजना प्रदेश की महत्व पूर्ण योजना
मुख्य मंत्री लाडली बहना योजना का आज दिनाक 25 मार्च से आवेदन ऑनलाइन किया जाना है और महिला बाल विकास बिभाग योजना का नोडल बिभाग है।
सभी पात्र लडली बहनों का ग्राम स्तर पर ही समग्र e-kycकरवाना,,खाता dbt करवाने का सम्पूर्ण कार्य परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक एवम आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के माध्यम से ही होना है। , जो कि सामूहिक अवकाश के कारण प्रभावित हो रहा है।
लेकिन इन सब के सामूहिक अवकाश और मांगो को सुनने के लिए प्रदेश के मुखिया मुख्य मंत्री जी का ध्यानाकर्षण करने के लिए प्रतिदिन प्रयास किया जा रहा है ,लेकिन उनका ध्यान इनकी तरफ नही है आज दिनाक 25 तारीख को कार्यकर्ता सहायिका एवम पर्यवेक्षक ,परियोजना अधिकारी सयुक्त मोर्चा संघ के आह्वान पर आज मानव श्रृंखला का निर्माण प्रदेश के सभी जिलों में किया जाकर शांतिपूर्वक तरीके से ध्यान आकर्षित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य मे आज सीधी जिला के कलेक्ट्रट चौराहे पर डॉ भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति के चारो ओर मानव श्रीखला का निर्माण कर सभी का ध्यान आकर्षण करने का प्रयास किया गया । जिसमे परियोजना अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री शिवानंद शुक्ला ,डॉ शेष नारायण मिश्रा ,श्रीमती रतन सिंह ,एवम पर्यवेक्षक श्रीमती विद्द्या सिह परिहार , मंजुला तिग्गा ,सरोज विष्वकर्मा ,प्रमीना पटेल ,सुनीता गुप्ता आशा तिवारी ,ममता सिह एवम आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा सिह , श्रीमती रानी द्विवेदी और सीधी जिला की समस्त आगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका इसमें उपस्थित रहीं ।
आज हमारी मांगो के समर्थन में सीधी जिला के मीडिया का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।
लेकिन सभी कार्यकर्ता सहायिका एवम पर्यवेक्षकों द्वारा आज मीडिया से बात करते हुए कहा गया गया कि अभी तक केवल हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी हम सभी के भाई भी है लेकिन फिर भी हम बहनों की बात सुनने का भी समय नही दे पा रहें है।सभी कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया इस बात का हम लोगो को बहुत आत्मिक कस्ट है।
आज के इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित सदस्यों का कहना था कि मानव श्रृंखला के माध्यम से हम सयुक्त मोर्चा संघ के सभी सदस्य मुख्य मंत्री जी से यह अनुरोध और निवेदन कर रहें है कि एक बार हम लोगो को हमारी बात माननीय मुख्यमंत्री जी अपने समक्ष रखने का मौका देने का कस्ट करें और हमारी मागे जायज है उसे सुने और सहानुभूति पूर्वक विचार करें।
इसके बाद हम सब अपने प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना *लाडली बहना योजना पर भी बहुत अच्छा कार्य कर लाडली लक्ष्मी योजना ,की भांति अपने प्रदेश का नाम प्रथम नम्बर पर लाने का कार्य कर सकें ।