नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिला चिकित्सालय में डीपीएम के पद में पदस्थ रहे अनिल सिंह के ऊपर कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज हो गई। विदित हो कि भ्रष्टाचार और विवादित पोस्ट को लेकर सुर्खियों में चल रहे संविदाकर्मी को लेकर ब्राम्हण समाज के विरुद्ध अमर्यादित पोस्ट स्वयं के व्हाट्सएप्प स्टेटस में अनिल सिंह ने लगाया था। जिसके बाद आक्रोशित जिले भर के ब्राम्हण समाज ने कानूनी कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा था। आज अनिल सिंह के ऊपर तीन धाराओं में कोतवाली पुलिस उमरिया ने एफआईआर दर्ज कर ली।
दर्ज हुआ मामला :
ब्राह्मणों के विरुद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप्प पर संविदाकर्मी अनिल सिंह ने बीते दो नवंबर को अपने स्टेटस में अनैतिक पोस्ट लगाया था, जिसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराने शिकायत सौंपा गया था, कोतवाली थाने में अनिल सिंह के ख़िलाफ़ भादवि 1860 के अंतर्गत तीन धाराओं 153-ए, 295 ए व 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
व्हाट्सएप्प स्टेटस लगाना पड़ा भारी! :
अनिल सिंह ने अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस से ब्राम्हण समाज को आहत किया, जिसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई। संविदाकर्मी के मंतव्य को लेकर आक्रोशित ब्राह्मण समाज ने शिकायत के साथ ही कड़ी कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा था। कोतवाली पुलिस ने अनिल सिंह के विरुद्ध धर्म व धार्मिक विश्वासों का अपमान धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला पंजीबद्ध किया।