: चुरहट
दिनांक 7 अगस्त 2021 को चुरहट तहसील अंतर्गत ग्राम सर्रा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्नोत्सव का कार्यक्रम शासकीय उचित मूल्य की दुकान सर्रा में किया गया। जहां पर भारतीय जनता पार्टी चुरहट मण्डल के बूथ अध्यक्ष सतीश सोनी सहित सीएमओ नगर पालिका परिषद चुरहट, पटवारी, नोडल अधिकारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
अन्न उत्सव कार्यक्रम सुबह लगभग 10:30 बजे से आरंभ हुआ, जो कि सायं 4:00 बजे तक चला। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी भाजपा चुरहट मण्डल बूथ अध्यक्ष, का स्वागत हल्दी चंदन का टीका लगाकर तथा पुष्पमाला भेंट कर किया गया।
तदोपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन लैपटॉप के माध्यम से सुना गया व प्रधानमंत्री के द्वारा भी उद्बोधन दिया गया जिसे समस्त ग्रामीण जनों ने ध्यानपूर्वक सुना। तत्पश्चात सभी पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया।