सीधी
सीधी के सैरपुर में प्राचीनकाल से विराजमान मां समरदहियन मंदिर में भगवान शिवजी, हनुमानजी महराज सहित अन्य मूर्तियों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की घटना बीते दिवससामने आई है।
इस घटना के उपरांत कल शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद,बजरंगदल सीधी के पदाधिकारियों ने सैरपुर घटना स्थल में पहुँचकर मुआयना किया। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के जिलाकार्याध्यक्ष गणेश सिंह परिहार,जिला मंत्री पुजेरीलाल मिश्रा,बजरंगदल के जिला संयोजक श्रीराम सोनी सोहिल की विशेष उपस्थित में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मंदिर के आसपास के रहने वालों से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
प्रशासन से अपरोधियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग
बजरंगदल के जिला संयोजक श्रीराम सोनी ने बताया कि प्राचीनकाल से विराजमान मां समरदहियन मंदिर में भगवान शिवजी,
हनुमानजी महराज सहित अन्य मूर्तियों की असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ की बजरंगदल घोर निंदा करता है। शीघ्र ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ जांच हेतु पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव से फोन एवं भेंट कर उचित कार्यवाही की मांग की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया कि अतिशीघ्र अपराधियों को पकड़कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
श्री सोनी ने बताया कि साथ ही हनुमान जी की नवीन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। भरोसा है शासन प्रशासन इस घटना पर गम्भीरता से तत्काल पहल करेगा। जिससे आमजन में माहौल खराब ना हो व भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनः पुनरावृत्ति न हो।
उक्त दौरे में मुख्य रूप से विहिप सहमंत्री अजीत सिंह,जिला सह संयोजक बजरंगदल अटल मिश्रा,जिला मठ मंदिर प्रमुख यज्ञसेन गुप्ता,नगर संयोजक अभिषेक सिंह चौहान,जिला सत्संग प्रमुख विवेक चौरसिया,सह मिलन प्रमुख अशोक गुप्ता,नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह,निहाल सिंह सोमवंशी, बाबू परौहा,प्रखण्ड अध्यक्ष राम सिंह,सह मंत्री गिरीश सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी गगन अवधिया जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख द्वारा दी गई।