नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। प्रधानमंत्री आवास योजना बेघर लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है, उस पर सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की मनमानी का आरोप होना बड़ा ही गंभीर विषय है। जिस तरह से गांव में योजनाओं के नाम पर रिश्वत का गंदा खेल खेला जा रहा है, उससे जरूरतमन्दों को योजनाओं का उचित लाभ भी नहीं मिल रहा है। मामला मानपुर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रथेली पंचायत का है, जहां सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर मिलीभगत कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मोटी रकम लेकर देने का लगा है। जिले की जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रथेली में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की मनमानी की शिकायत कलेक्ट्रेट तक पहुंच गई। ग्राम पंचायत रथेली के अमृत लाल जायसवाल आज कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत पत्र दिया, जिसमें यह लिखा है कि अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। सरपंच सचिव और रोजगार सहायक द्वारा मोटी रकम के फेर में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना दे दिया गया, जबकि उन्हीं लोगों के पास कई कमरों का मकान पहले से ही है, जिसकी जांच करवा कर कार्यवाही की जाए। शासन की महत्वकांक्षी योजना में जिस तरह से शिकायतकर्ता ने मनमानी और रिश्वत का आरोप लगाया है, वह एक गंभीर विषय है। हालांकि शिकायतकर्ता के शिकायत की सत्यता जांच के बाद ही सामने आएगी, और शासन के योजना में की गई सेंधमारी का खुलासा हो सकेगा।