विकाश शुक्ला/उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत बजारपुरा के बरा मोहल्ले में एक आरोपी ने एएसआई पर चाकू से हमला कर दिया, जिसे शहडोल रेफर कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो नौरोजाबाद थाने में पदस्थ एएसआई वेद प्रकाश ठाकुर दुष्कर्म मामले के आरोपी गोलू उर्फ प्रमोद पिता रमेश कोल को पकड़ने गए थे, तभी महीनों से फरार आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। बताया गया कि आज सोमवार रात्रि लगभग 08:00 बजे की घटना है, जहां आरोपी गोलू लगभग तीन महीने पहले एक दुष्कर्म के मामले का संदेही आरोपी रहा है, और वह कई महीनों से फरार था, नौरोजाबाद पुलिस को कई दिनों से इसकी तलाश थी। आज मुखबिरों की सूचना के बाद 3 मोटर सायकलों पर 6 पुलिसकर्मी अलग-अलग दिशाओं से उसे घेरने की रणनीति बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने बरा मोहल्ला स्थित उसके मकान पर गए थे, जहां सबसे पहले जैसे ही वेद प्रकाश ठाकुर वहां पहुंचे, आरोपी ने धारदार चाकू उनके पेट में घोंप दिया, थोड़ी ही देर में अन्य वर्दीधारी भी वहां पहुंच गये, उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायल एएसआई वेद प्रकाश ठाकुर की बिगडती हालत के कारण एसईसीएल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शहडोल रेफर किया गया है।