आनंद अकेला के साथ विशेष बातचीत
सीधी। बघेली जगत से अभिनेता अविनाश तिवारी ने उनके वायरल वीडियो का विरोध करने वाली बजरंग सेना पर तीखे प्रहार किए। बजरंग सेना की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए अभिनेता अविनाश तिवारी ने इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करना बताया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बघेली के सुपरस्टार अभिनेता अविनाश तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में अभिनेता अविनाश तिवारी अभिनेत्री शैलू शर्मा के साथ शंकर एवं पार्वती के रोल में हैं। 20 सेकेंड के इस वीडियो में अविनाश एक फिल्मी गाने की बोल पर अभिनय करते हुए दिख रहे हैं। सावन महीने की शुरुआत होने के पहले ही यह वीडियो वायरल हुआ था जिसको लेकर बघेलखंड के कई संगठनों ने विरोध दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस लगाने का आरोप लगाया था। साथ ही उनके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से ही बजरंग सेना इसको लेकर मुखर हैं। पिछले दिनों बजरंग सेना के 11 कार्यकर्ताओं ने अविनाश तिवारी गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपना सिर भी मुड़वाया था। हालांकि वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद अविनाश तिवारी ने अपनी माफी मांग ली थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसा करने के पीछे उनका किसी को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है। इसी मुद्दें को लेकर नेशनल फ्रंटियर ने अभिनेता अविनाश तिवारी से खास बातचीत की।
बातचीत के दौरान अभिनेता अविनाश तिवारी ने स्पष्ट तरीके से अपनी बात रखी। जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले महीने वो सावन माह में विशेष प्रस्तुति के लिए अभिनेत्री शैलू शर्मा व कृष्णा के साथ भगवान शंकर एवं पार्वती पर धार्मिक बघेली बोलबम गाने ‘भोला हमसे न भाग पिसाई’ की वीडियो शूटिंग की थी। जिसे पिछले हफ्ते ही यूट्यूब में रिलीज किया जा चुका है। एक हफ्ते में ही इस गाने को एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो की शूटिंग के बाद टीम के सभी सदस्य मनोरंजन कर रहे थे। इसी दौरान वो ऐसे ही एक फिल्मी गाने ‘फिर करता रहूंगा तूझको प्यार’ पर बीस सेकेंड का अभिनय किया। अविनाश ने बताया कि यह न तो यह कोई शूटिंग थी और न ही किसी वीडियो का दृश्य था। शूटिंग के दौरान कई बार इस तरह से हल्के फुल्के मनोरंजन के क्षण आते हैं जब सेट पर कलाकार कुछ आपसी विनोद करते रहते हैं। सेट पर मौजूद साथी कलाकारों ने इसे ऐसे ही शूट कर लिया। जो बाद में किसी तरह से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद से इस पर कुछ संगठनों द्वारा विरोध जताया जा रहा है।
नेशनल फ्रंटियर से बातचीत के दौरान बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं पर अभिनेता अविनाश तिवारी ने तीखे प्रहार किए। अविनाश तिवारी ने कहा कि सावन का महीना चल रहा है भगवान के नाम पर सेना बनाकर विरोध करने वाले अगर दस प्रतिशत भी सच्ची श्रद्धा के साथ भगवान का नाम लें और उनके काम में लग जाए इनका जीवन तर जाए। उन्होंने कहा कि जब विरोध ही करना था तो सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी का क्यों नहीं किया जब अभिनेता ने भगवान शिव का रूप धारण किए कलाकार को गाली दी थी। इन संगठनों ने पीके फिल्म का विरोध क्यों नहीं किया जहां भगवान शिव का मजाक बनाया गया था। उनके वायरल वीडियो में तो वो भगवान शिव और माता पार्वती की बीच सादगी पूर्ण मर्यादित प्रेम का दृश्यांकन है। अभिनेता ने कहा कि भगवान शिव अपनी पति से जितना प्रेम करते थे उतना शायद ही किसी ने किया हो। वो हमारे और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के संगठनों को यह नहीं दिखता था। बजरंग सेना पर सवाल उठाते हुए अभिनेता ने कहा कि यह कुछ लोग अपने मूल दलों के साथ मतभेद करके अलग दल बना लेते हैं फिर ये विरोध करके नेम फ्रेम में आने के लिए ऐसा करने लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के समय इन दलों के लोग किसी की मदद नहीं की, सावन में भी किसी की मदद नहीं की। अब बघेलखंड में इनको हिट होना है इसलिए अविनाश तिवारी को टारगेट किए हुए हैं।
उन्होंने ऐसे दलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बघेली बोली के प्रति इस तरह की विरोध करना ठीक नहीं है। हमने अबतक लगभग 350 वीडियो बनाएं हैं, जिसमें लगभग 250 वीडियो सामाजिक जागरूकता के हैं। कई वीडियो की राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा भी हुई है। अविनाश ने कहा कि हमने कभी किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया है। फिर भी अगर किसी को ठेस पहुंचता है तो हमने पहले भी माफी का वीडियो जारी कर दिया था और अब भी करते हैं।
नेशनल फ्रंटियर के माध्यम से बघेलखंड के लोगों से अभिनेता अविनाश तिवारी ने कहा कि हम सबको मिलकर बघेली भाषा को उसका गौरव दिलाने के लिए काम करना होगा। इसके उन्नयन के लिए एकजुट होना होगा। जैसे अन्य बोलियां प्रचलित हैं वैसे ही हमें अपनी बघेली के लिए काम करना होगा। और यह सब सामूहिक प्रयास से ही संभव होगा। मैं इसी दिशा में लगा हुआ हूं और इसमें यहां के सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित करता हूं।