नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया जिले की स्वीकृति रेत खदानों का ठेका लेने वाली कम्पनी के कर्मियों द्वारा जरवाही नदी से रेत चोरी कर रहे लोगों के ट्रैक्टर पकड़ पुलिस के सुपुर्द करने का प्रयास किया गया, तो स्थानीय रेत माफिया सक्रिय हो गए और ट्रैक्टर के सामने बोलेरो लगा दी, और ट्रैक्टर को मौके से छुडाकर ले गये। उक्त मामले की लिखित शिकायत रेत ठेका कम्पनी के कर्मचारीयो ने इंदवार पुलिस से की। बताया गया है, कि इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम चंसुरा स्थित जरवाही नदी पर स्थानीय रेत माफिया काफी दिनों से सक्रिय है। जानकारी अनुसार रेत ठेका कम्पनी के कर्मचारियों ने मौके पर दबिश दी, जिसके बाद मौके पर रेत से भरा एक ट्रैक्टर मिला। बताया जाता है कि ठेका कम्पनी के लोगो ने अवैध रूप से उत्खनन एवं परिवहन में शामिल ट्रैक्टर को पुलिस के सुपुर्द करने का प्रयास किया, तो स्थानीय रेत माफियाओं ने मौके पर दबंगई की, और ट्रैक्टर छुडाकर ले गये। शिकायत पर ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक पंकज पिता प्रह्लाद तिवारी, प्रह्लाद पिता केशव प्रसाद, रजत पिता मनीष तिवारी, भोला पिता तेजभान सिंह पर इंदवार पुलिस ने अपराध क्रमांक 34/22 धारा 341, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।