सीधी- 29 अप्रैल, आज माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा घोषित हाई स्कूल परीक्षा परिणामों में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़रिया सीधी के भैया आयुष शुक्ला आत्मज राजेश कुमार शुक्ल ने प्रदेश स्तरीय टाप टेन की मेरिट सूची में 491 अंकों के साथ छठवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
वहीं सरस्वती हाई स्कूल करौंदिया की बहन सरस्वती पाण्डेय ने भी प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में 487 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा की जिला स्तरीय टाप थ्री मेरिट सूची में सरस्वती मड़रिया के भैया ओम गुप्ता ने 486 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
हायर सेकेंडरी की मेरिट लिस्ट में भी जिला स्तरीय टाप थ्री मेरिट लिस्ट में बहन अंकिता मिश्रा ने 467 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनके अलावा भी कई भैया बहनों ने सीधी जिले से मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। सभी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
सरस्वती विद्यालय से मेरिट सूची में शामिल सभी भैया बहनों को विद्या भारती महाकौशल प्रांत संगठन मंत्री डॉ आनंद जी, प्रांत प्रमुख शिवानंद सिन्हा जी, विभाग समन्वयक रवि मिश्रा जी, सरस्वती विद्यालय मड़रिया के व्यवस्थापक विजय कुमार सिंह, प्राचार्य मड़रिया राज कुमार सिंह, प्राचार्य करौंदिया रमेश चन्द्र त्रिपाठी, शिक्षा समिति सीधी के अध्यक्ष बाला प्रसाद जी गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती शशि गौतम, सह व्यवस्थापक श्रीमती श्रद्धा सिंह एडवोकेट, कोषाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद गुप्ता, समिति के सदस्य सर्व श्री पुष्पराज सिंह परिहार, डॉ राजेश मिश्रा, इं. रमा निवास गुप्ता, केशव चौरसिया, आशीष केशरवानी, सहित विद्यालय के समस्त आचार्यों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
विद्यालय के व्यवस्थापक विजय कुमार सिंह ने अन्य सभी भैया बहनों को भी बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत कर अच्छे अंक अर्जित किए हैं किन्तु मेरिट सूची में शामिल नहीं हो पाए। श्री सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि भैया बहनों को संस्कार युक्त शिक्षा के साथ ही साथ अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा भैया बहनों को दी जाए। कोरोना काल की तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद भी हम इस दिशा में काफी हद तक सफल हुए हैं। हमारे आचार्यों ने और समिति के सभी सदस्यों ने विषम परिस्थितियों में भी भैया बहनों को उत्तम शिक्षा देने में अपना अमूल्य योगदान दिया है, इसलिए वे सभी बधाई के पात्र हैं।
सिंगरौली जिले की सरई तहतील के निवास में स्थित विद्यालय ग्लोरियस पब्लिक हाई स्कूल के छात्र अमन मोहम्मद ने विद्यालय का नाम रोशन करते हुए प्रदेश की मेरिट में पांचवा स्थान प्राप्त किया है ।ग्लोरियस स्कूल के संचालक और समस्त विद्यालय परिवार ने अमन मोहम्मद को बधाइयाँ दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।