नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। वनमंडल उमरिया के वनपरिक्षेत्र घुनघुटी अंतर्गत ग्राम चौरी में बाघ ने गौशाला में घुसकर मवेशियों का शिकार किया। इससे गांव में दहशत का माहौल पनपा हुआ है। गांव मे बाघ ने मवेशियों का शिकार किया और घायल भी कर दिया। घुनघुटी परिक्षेत्र के चौरी गांव के गौरैया टोला मे नरेश बैगा के घर मे बनी गौशाला मे बंधी मवेशियों पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें दो मवेशियों की मौत हो गई, जबकि वहीं दो मवेशीयों को घायल कर दिया। मवेशियों के गले मे निशान है। वही वन अमला मौके पर पहुंच कर जांच मे जुटा हुआ है। परिक्षेत्र अधिकारी घुनघुटी पीयुष त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी मिली है, कि मवेशियों पर वन्य प्राणी ने हमला किया, जिसमें दो मवेशियों की मौत हुई है, और दो घायल है। हमला बाघ ने या फिर तेंदुआ ने किया है, इसके लिए वन अमला जांच मे जुटा हुआ है। और गांव वालो से बात की जा रही है।