नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में आज से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने तीसरी लहर के मद्देनजर ये अभियान शुरू किया गया है, जिसमें 15-18 साल की उम्र के बच्चे भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आज सोमवार से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में उमरिया जिले के 97 विद्यालयों में वैक्सिनेशन सेंटर बनाया गया था। लिहाजा जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा दिये गए आंकड़ों के अनुसार दोपहर तीन बजे तक जिले में 3688 बच्चों का टीकाकरण किया गया। 15-18 वर्ष के टीकाकरण के लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, और तीन जनवरी से वैक्सिनेशन की शुरुआत। जहां आज वैक्सिनेशन शुरू होने के बाद जिले भर में सोमवार को करीब 3688 बच्चे वैक्सीन की खुराक ले भी चुके। कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के अलावा बच्चे सीधे टीका केंद्र जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, और उन्हें तुरंत टीका भी लगाया जाएगा। जिले में 97 अधिकारियों को टीकाकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।