चुरहट :
बड़खरा 739 निवासी मुस्कान नामक किन्नर ने न्यूज चैनल के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते हुए अपना दर्द बयां किया है।
मुस्कान ने जहां एक ओर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रामपुर नैकिन थानांतर्गत उन्हे ट्रांसजेंडरों द्वारा मारा गया था। लेकिन! थाने में शिकायत दर्ज कराने के दो वर्ष बीत जाने पर भी आज तक न्याय नहीं मिला।
साथ ही मुस्कान ने यह भी बताया कि मैं एक किन्नर हूं लेकिन, अब सीधी जिले में ट्रांसजेंडर लोग किन्नर बनकर घूम रहे हैं और आए दिन उनके द्वारा हमें प्रताड़ित किया जाता है।
मुस्कान किन्नर ने न्यूज चैनल के माध्यम से प्रशासन से न्याय की अपील करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द असली व नकली किन्नरों की पहचान की जाए और हमारे साथ हुए दुर्व्यवहार की सजा भी दोषियों को दिलाई जाए।